नरसेना पुलिस पर ग्रामीणों ने फूल वर्षा कर किया स्वागत April 19, 2020 • No name बुलंदशहर जनपद के थाना क्षेत्र नरसेना के ग्राम दौलतपुर कलां में आज कोलोना में अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने घर परिवार मां बाप बच्चों से दूर महानायक हमारे पुलिस कर्मियों का ग्राम वासियो द्वारा फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। थाना प्रभारी संदीप सिंह तोमर द्वारा क्षेत्र में वेहतर माहौल कायम करना और कोरोना के तहत लोगो को जागरूक करने के उपलक्ष में आज क्षेत्र की जनता ने उन्हे पूरी टीम के साथ सम्मानित किया। गलियों में गजरते ही छतों पर से फूलों की वारिश होने लगी। और यूपी नरसेना पुलिस जिंदाबाद के लोगो ने नारे भी लगाऐ।