पशु विभाग ने पकडे़ सात आवारा पशु भेजा गौशाला April 18, 2020 • No name अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगरिया कालौनी में फसलों को बरवाद कर रहे आवारा पशुओं को आज पुलिस की सहायता व ग्राम वासियों की सहायता से पशु विभाग की टीम ने पकड़कर गौशाला भेजा।पकडे़ गये पशुओं की संख्या सात थी जिसमें दो गाय एक बछडा़ व चार सांड थे। अमरिया पशु चिकित्सालय की टीम में सुखदेव सिंह सहित तीन अन्य स्टाफ मौजूद रहा।