पीलीभीत की जनता दर्द समझते है वरुग गांधी करते है दिल से सेवा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व सांसद वरुण गांधी की तरफ से संसदीय क्षेत्र के निर्धन व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पिछले सप्ताह 'सांसद किचन' की शुरुआत की गई थी तब से लगातार संसदीय क्षेत्र की पांचो विधानसभाओं में मोदी भोजन पैकेट के नाम से प्रत्येक दिन दस हज़ार भोजन पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। सांसद वरुण गांधी ने गत दो अप्रैल को जब इस संबंध में एक ट्वीट कर जानकारी साझा की तब उनके इस कदम की काफी सराहना हुई है। इस काम मे सांसद अपने निजी स्रोतों से इस पर आने वाला खर्च उठा रहे हैं। उन्होंने अपना वेतन भी इस पुण्य कार्य के लिए पहले ही दे दिया है। गत दिवस लोकसभा क्षेत्र में सांसद रसोई की शुरुआत पीलीभीत नगर से की गयी है। उनके निर्देश पर शहर के छतरी चौराहे के पास स्थित एक निजी आवास में साफ-सफाई के बाद कुछ जिम्मेदार पार्टी कार्यकर्ताओ व उनके प्रतिनिधियों ने भोजन पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों तक डोर टू डोर पहुंचाने का काम किया जो लगातार जारी है। इसी तरह संसदीय क्षेत्र की बहेड़ी विधानसभा सहित अन्य विधानसभाओं में भोजन पैकेट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा भोजन, दवा आदि समस्याओं के समाधान के लिए सांसद वरुण गांधी अपने क्षेत्र के लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं। सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक ने बताया कि भाजपा नेता स्वामी प्रवक्तानंद, लेखराज भारती, देवेंद्र सिंह टोनी,मन्नू कश्यप, दीपक पांडे, राहुल गंगवार, अभिषेक सिंह गोल्डी, डॉ बांकेलाल गंगवार, रमेश लोधी, राजेंद्र कुमार धवन, शिव कुमार ठाकुर, अभय शर्मा, रोहित सिंह, हरिराम सोनकर, परमिंदर वर्मा, नीरज रस्तोगी, राजीव सक्सेना, राजू आचार्य, हरद्वारी लाल गंगवार, राजेश सिंह आदि वॉलिंटियर् के तौर पर लगातार सेवा कर रहे हैं।