पीलीभीत की जनता के आंखो का तारा बने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

जनपद की आंखों का तारा बन गये जिलाधिकारी पीलीभीत, जिस तरह देश में कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दी देश का हर नागरिक इससे निपटने के लिये अपना रोल निभाने में पीछे नही रहा लोक तो लॉकडाउन में अपने घरों में कैद रहे। लेकिन प्रशासन के आला अधिकारियों ने न रात देखा न दिन अपने मां वाप बीबी बच्चो को और रातों दिन लगे रहे। दूसरो की जान बचाने में अब बात करते है यूपी के पहले जनपद पीलीभीत की जो यूपी में कोरोना मुक्त होने में पहले नम्वर पर है और इसका सारा श्रेय जाता है। जांवाज और दिलेर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव को जिन्होंने अपनी सूझबूझ और काबलियत का नमूना पेश किया। इसके साथ बात करे सुरक्षा की तो पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीझित को जिन्होने जिलाधिकारी के साथ कांधा से कांधा मिलाकर लॉकडाउन में अपनी भूमिका अदा की। जनपद में मात्र दो कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये थे हमे बेहद प्रशंसा करनी चाहिये पीलीभीत के स्वास्थ विभाग की जिनकी मेहनत से दोनो मरीज सही होकर अपने घरों पर है। पीलीभीत को कोरोना मुक्त बनाने में जनपद के हर विभाग के छोटे बढे़ अधिकारी व कर्मचारियों ने जी तोड़ मेहनत की ओर उसका फल भी ईश्वर ने उन्हे दिया। आज पीलीभीत में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिझित पीलीभीत की जनता के आंखों का तारा बन गये। हमें फर्क है कि ऐसे देश के महान अधिकारी हमारे जनपद की शान है। सदर सैफी, व्यूरो दैनिक वुलंद संदेश पीलीभीत