पीलीभीत पुलिस की ओर से कोरोना राहत कोष में दिये 1267 791 रुपये April 16, 2020 • No name कोरोना वायरस पीड़ितों की सहायतार्थ जनपद पीलीभीत के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से अपने वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान किया गया। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित के आवाह्न पर कोविड-19 नोबेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कार्य एवं कोरोना वायरस पीड़ितों की सहायतार्थ जनपद पीलीभीत के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से अपने वेतन से रू0-12,67,791/- (बारह लाख सरसठ हज़ार सात सौ इक्यानवे रूपए मात्र) की धनराशि का योगदान माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए किया गया है।