पूरनपुर में भाजपा जिलामहामंत्री ने बितरित किये मास्क April 05, 2020 • No name आज जिला महामंत्री लेखराज भारती ने पूरनपुर नगर मंडल में मास्क वितरित किए तथा जनता को समझाया कि घर रहें सुरक्षित रहें और प्रधानमंत्री के दिए गए निर्देशों का पालन करें l और भूखे बेसहारे लोगों का लिया हाल और कराया खाने का इंतजाम इसके अलावा लेखराज भारती ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करे तथा अपने घरों में ही रहे। जिससे हम सब मिलकर करौना जैसी घातक बीमारी को हरा सके।