पूरनपुर पुलिस ने दो मोवाइल चोरो को भेजा जेल April 05, 2020 • No name पीलीभीत पूरनपुर उपनिरीक्षक निर्देश कुमार चौहान आरक्षी गिरिराज सिंह आरक्षी कौशल कुमार आरक्षी सौरभ पवार द्वारा अभियुक्त नासिर पुत्र नसरुद्दीन निवासी मोहल्ला रजागंज कस्बा व थाना पुरनपुर पीलीभीत व हर्षित पांडे पुत्र श्री राम पांडे निवासी मोहल्ला गणेश गंज पूर्वी कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत व बाल अपचारी अमन शर्मा पुत्र धर्मेंद्र शर्मा निवासी साहूकारा लाइनपार थाना पुरनपुर पीलीभीत को चोरी के तीन अदद मोबाइल सहित गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 204/2020 धारा 380/ 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है गिरफ्तार अभियुक्तगण एवं बाल अपचारी को जेलभेजा