पूरनपुर पुलिस ने दो मोवाइल चोरो को भेजा जेल

पीलीभीत पूरनपुर उपनिरीक्षक निर्देश कुमार चौहान आरक्षी गिरिराज सिंह आरक्षी कौशल कुमार आरक्षी सौरभ पवार द्वारा अभियुक्त नासिर पुत्र नसरुद्दीन निवासी मोहल्ला रजागंज कस्बा व थाना पुरनपुर पीलीभीत व हर्षित पांडे पुत्र श्री राम पांडे निवासी मोहल्ला गणेश गंज पूर्वी कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत व बाल अपचारी अमन शर्मा पुत्र धर्मेंद्र शर्मा निवासी साहूकारा लाइनपार थाना पुरनपुर पीलीभीत को चोरी के तीन अदद मोबाइल सहित गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 204/2020 धारा 380/ 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है गिरफ्तार अभियुक्तगण एवं बाल अपचारी को जेलभेजा