पूर्व मंत्री धीरेन्द्र सहाय का निधन समर्थकों में शोक की लहर April 09, 2020 • No name *पीलीभीत पूर्व मंत्री धीरेंद्र सहाय का निधन1975 में उत्तर प्रदेश सरकार में रहे मंत्री* *आज दोपहर लखनऊ में ली अंतिम सांस* कल सुबह लखनऊ में होगा अंतिम संस्कार, 91 वर्षीय सहाय पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।श्री सहाय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के खास और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के प्रमुख साथी रहे हैं* *काफी समय से लखनऊ में अपने आवास पर रहते थे* *उनके बड़े बेटे राजीव सहाय जहाज कंपनी के सीईओ हैं, जो लखनऊ पहुचे हुए हैं। छोटे बेटे समीर सहाय रेजिडेंट कमिश्नर महाराष्ट्र सदन भी दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। पीलीभीत में उनके सम्बंधी, पुराने साथियों और रिश्तेदारों में शोक की लहर