रमजान को लेकर एसडीएम व सीओ ने की पीस कमेटी की बैठक

रमज़ान माह को लेकर एसडीएम ने की पीस कमेटी की बैठक  पीलीभीत अमरिया हॉट स्पॉट स्थान छोड़कर रमज़ान के महीने को लेकर एसडीएम सौरभ दुबे सीओ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में मस्जिदों के इमाम ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों को लेकर पीस कमेटी की बैठक जश्न मेरिज हाल में आयोजित की गई जिसमें एसडीएम ने बताया रमज़ान के महीने में तरावीह की नमाज़ लोग अपने घरों में ही अदा करें मस्जिदों में सिर्फ मस्जिदों के इमामों सहित दो लोग ही नमाज़ अदा करेंगे जो पहले से ही मस्जिदों में रह कर नमाज अदा कर रहे हैं नियमों का उल्लघंन नहीं किया जायेगा अगर कहीं भी नियम तोड़े गए तो कारवाई की जाएगी शारीरिक दूरी का पालन करें थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने कहा गांवों में लॉक डाउन का पालन करायें लोग चौराहों व गलियों में न बैठें इस अवसर पर हाफ़िज़ हसनैन मौलाना कारी तारिक मिस्वाही हाफ़िज़ जफर मोहम्मद उमर सय्यद रेहान कादरी अख्तर खां पलविंदर सिंह निर्मल सिंह विश्राम सिंह जमुना प्रसाद संजय गुप्ता शेखर त्यागी अफरोज हुसैन आदि मौजूद रहे