रोड पर तड़पती रही महिला सफाईकर्मचारी व उसका पुत्र दो घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस

रोड पर तड़पती रही महिला सफाईकर्मचारी दो घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमामनगर में कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी इदरीस बेगम पीलीभीत अपने घर से अपनी ड्यूटी करने इमामनगर अपने पुत्र के साथ आ रही थी निसरा के पास अचानक सामने से भैंस आ गयी जिससे मोटरसाइकिल डिस्वैलेंस होकर गिर गयी मोटरसाइकिल के गिरने से बाईक सवार युवक गंभीर घायल हो गया जिससे उसके दोनो हाथो पैरो मे में चोट आयी और एक हाथ भी टूट गया। तथा महिला की पसलियों में गभीर चोटे आयी सर पर भी चोट लगी दोनो घायल रोड पर दो घंटे तडपते रहे एम्बुलेंस को फोन भी किया लेकर दो घंटे बिलंभ से पहुंची एम्बुलेंस ने दोनो को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरिया पहुंचाया जिसमें महिला की गंभीर स्थिति देखते हुऐ। डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।