सभी जनपद वासियों सें दैनिक बुलंद संदेश की ओर से अपील

*अपील* मेरी सम्भल की अवाम से अपील है कि कल दिनांक 13 अप्रैल 2020 को जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची आई है, उसको गंभीरता से लें। सम्भल कोरोना पीड़ित मरीजों से अगर आपका कोई संपर्क रहा हो और आपको अपने अन्दर बीमारी या कोरोना संबंधित कोई भी लक्षण महसूस होते हैं तो घबराएं नहीं और न ही उपचार या प्रशासन से बचने के उपाय खोजें। अपने परिवार, क्षेत्र, शहर, जनपद और देश की सुरक्षा के लिए कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए खुद सामने आएं। प्रशासन के दिये हुए हेल्प लाइन नंबर या 112 पर कॉल करके अपनी बीमारी को या लक्षणों को साझा करें। यक़ीन करें, प्रशासन - पुलिस आपका पूरा सहयोग करेगा। किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। *एक छोटा सा टेस्ट* आपकी और आपके परिवार तथा सम्पूर्ण देशवासियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा। जागरूक बनें, कोरोना से बचाओ के नियमों का कड़ाई से पालन करें। शेष सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें। सुरक्षित रहें, लॉकडाउन और इस दौरान सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करें। देश हित में सहयोगी बने। मोहम्मद अब्बास जिला प्रभारी दैनिक बुलन्द संदेश जिला सम्भल 8218531393