शव ए बारात को लेकर उपजिलाधिकारी ने की पीस मीटिंग April 08, 2020 • No name शव ए बारात को लेकर उपजिलाधिकारी की अपील थाना अमरिया में हुई पीस मीटिंग पीलीभीत, शव ए बारात को लेकर आज अमरिया उपजिलाधिकारी द्वारा मुस्लिम समुदाय से अपील की गयी जिसमें उपजिलाधिकारी ने कहा कि शब ए बारात की रात में सभी मुस्लिम लोग घरों में ही इवादत करे। तथा मस्जिदों में नमाज़ अदा न करे इसके अलावा उपजिलाधिकारी ने कहा कि रात के समय मुस्लिम समुदाय के लोग कव्रस्तान में जाते है उन सभी लोगो से गुजारिश की गयी है कि कव्रस्तान में सिर्फ एक दो ही लोग जाकर क्रवों पर फातहा पढे़ क्यूकि लॉकडाउन के चलते ज्यादा लोग इकट्ठा न होने ने अपने घरों में ही रहकर खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित रखे उपजिलाधिकारी द्वारा तहसील व थाना स्तर पर ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों के बीच बैठकर पीस मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके तहत आज उपजिलाधिकारी अमरिया सौरभ दुवे। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद यादव व थानाध्यक्ष उदयबीर सिंह ने क्षेत्र से आये ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों के साथ बैठक का आयोजन कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की