स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी थर्मल स्क्रीनिंग April 21, 2020 • No name अमरिया नहर पुल पर से गुजरने बाले तहसील व व्लाक स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों का आज स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। तथा इस बीच जरूरी कार्य के लिये जाने बाले अन्य लोगों को मीडिया प्रतिनिधियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।