थानाध्यक्ष अमरिया ने भट्टे पर काम करने बालों को बांटा राशन व भोजन April 05, 2020 • No name जनपद पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के निर्देशन में “कोई भूखा ना रह जाए “ की मुहिम के अंतर्गत थाना अमरिया पुलिस द्वारा गरीब व असहाय लोगों को राशन वितरण किया गाया। थानाध्यक्ष अमरिया उदयबीर सिंह ने थाना क्षेत्र के धुंधरी स्थित भट्टों पर मजदूरी का कार्य कर रहे गरीव असहाय लोगों को राशन व भोजन के पैकेट वितरित किये