थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ कीबैठक घरों में रहने की दी हिदायत

अमरिया थानाध्यक्ष उदयवीर द्वारा आज थाना क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में पिंजरा बमनपुरी व माधौपुर के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की जिसमें थानाध्यक्ष ने बताया की गांवों में वेवजहा लोग सड़को पर हुढदंग करते हुऐ फिर रहे है और लॉकडाउन का पालन नही कर रहे है बैठक में बताया गया कि आप सभी लोग अपने अपने मोहल्लो में जाकर लोगों को अपने घरों में रहने की हिदायत दें और सभी लॉकडाउन का पालन करे। वेवजहा घरों से न निकलें यदि कोई अतिआवश्यक है तो ही घरों से निकले। इसके अलावा उन्होने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के घर वाहरसे को मेहमान या अन्य व्यक्ति आया है तो उसकी सूचना तुरंत दें जिससे उस व्यक्ति को सैनैटाईज़ किया जा सके।