वरूण गांधी निजी खर्चे से पांचो विधान सभा में बांटेगे रोज बीस हजार भोजन के पैकेट

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता व सांसद वरुण गांधी ने लॉकडाउन की तिथि बढ़ने के बाद गरीबों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन पैकेट की संख्या भी दुगनी कर दी है। अब सांसद की रसोई से उनके निजी खर्चे पर प्रत्येक दिन 20 हज़ार भोजन पैकेट संसदीय क्षेत्र की पांचो विधानसभाओं में वितरित किये जायेंगे। कोई भी व्यक्ति भूंका न रह जाये इसके लिये उन्होंने भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह से फ़ोन पर बात कर पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ज़रूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्ति किये जाने का आग्रह किया। उन्होंने विधायक रामसरन वर्मा, बाबूराम पासवान, किशनलाल, क्षत्रपाल गंगवार तथा अपने विधानसभा प्रतिनिधियों से भी इस संबंध में बात की। जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सांसद को ज़िले का गौरव और उनके प्रयास को बहुत सराहनीय बताते हुए बूथ लेबिल कार्यकर्ताओं को सरकारी गाइड लाइन के अनुसार इस पुण्य के काम जुटजाने के दिशा निर्देश दिए हैं। गत 2 अप्रैल से सांसद वरुण गांधी ने 'सांसद किचन' की शुरुआत की थी तब से प्रत्येक दिन ज़िले में 10 हज़ार भोजन पैकेट गरीबों में वितरित किये जा रहे थे। मंगलवार को प्रधानमंत्री के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद सांसद वरुण गांधी ने इस काम मे लगे अपने खास सिपहसालारों को भोजन के पैकेट दुगने करने व शहर व कस्बों के अलावा गांव देहात तक ज़रूरतमंद लोगों को भोजन पैकेट पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा बार 'सांसद रसोई' शुरू करने पर बल दिया और इसकी मोनिटरिंग का ज़िम्मा भाजपा जिलाध्यक्ष को देते हुए उनसे यह आग्रह किया कि वे विधायकों व कार्यकर्ताओं के विचार विमर्श कर यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी व्यक्ति भूंका न रह जाये। सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक ने बताया कि अब प्रत्येक दिन सांसद की रसोई से संसदीय क्षेत्र की पांचो विधानसभाओं में 20 हज़ार भोजन पैकेट गरीबों तक पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए विधानसभा बार चुनिन्दा लोगो को ज़िम्मेदारियां दी गयी हैं। बहेड़ी में विधायक छत्रपाल तथा सांसद प्रतिनिधि ज्ञानी जैलसिंह, ज़िले में पूरनपुर विधानसभा से विधयक बाबूराम पासवान तथा चेयरमैन प्रदीप जैसवाल लल्लन, बीसलपुर में विधायक रामसरन वर्मा तथा सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, बरखेड़ा में विधायक किशनलाल तथा भाजपा नेता स्वामी प्रवक्तानंद, शहर विधानसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ देवेन्द्र सिंह टोनी, लेखराज भारती, मन्नू कश्यप, सभासद वतनदीप मिश्रा, अबतार सिंह मोनू, संजीव सक्सेना, गोकुल प्रसाद मौर्य, सोनू बाल्मीकि, दीपक पांडेय आदि शामिल हैं।