वरुण गांधी द्वारा आयोजित सांसद किचिन से अमरिया क्षेत्र में 800 लोगो को बांटे भोजन के पैकेट April 30, 2020 • No name पीलीभीत सांसद वरुण गांधी द्वारा संचालित सांसद किचिन का आयोजन जनपद के सभी तहसील व विधानसभाओं में जारी है आज पीलीभीत के तहसील अमरिया क्षेत्र में स्थित ग्रीनलैंड पैलेस में आज युवा ह्रदय सम्राट हर दिल अजीज़ राष्ट्रीय नेता वरूण गांधी द्वारा आयोजित सांसद किचिन में 800 भोजन के पैकेट बनवाकर क्षेत्र के गांवों में जरूरतमंदों को कार्यकर्ताओं व जिम्मेदार लोगो द्वारा वितरित किया गया। वही सांसद वरुण गांधी का मिशन है कि लॉकडाउन के चलते उनके जनपद का कोई भी एक सदस्य भी भूखा न सोये इसके लिये वह इस बेहतर कार्य को अंजाम दे रहे है।