संदीप खंडेलवाल ने मास्क बितरण कर दिलाई शपथ May 31, 2020 • No name आज प्रातः गायत्री परिजन सन्दीप खण्डेलवाल ने माधोटांडा रॉड पर अनेको जगह, गोमती उद्गम स्थल पर एवं सरस्वती विद्या मंदिर में बने क्वारेन्टाइन सेंटर पर पहुंच कर सभी उपस्थित लोगों को मास्क वितरित किए एवं सभी को साफ सफाई से रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने एवं सदैव मास्क का प्रयोग करने व इधर उधना न थूकने हेतु शपथ दिलाई, स्वयं को सुरक्षित रखते हुए परिवार व देश को सुरक्षित रखने और कोरोनावायरस को मिटाने का संकल्प दिलवाया 250 से अधिक मास्क वितरित किये कन्हैया खंडेलवाल विकास आर्य ग्रीस आदि रहे, सभी मास्क का प्रयोग अवश्य करें.. जय हिंद