आगरा में कौरोना के बाबजूद लापरवाही बच्चों को कूडे़ में मिली पीपीई किट वीडियो वायरल

केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार बेचैन है क्योंकि आगरा के अंदर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं आगरा कोरोना कि राजधानी बन गया है आगरा में कोरोना को रोकने के लिए तमाम अधिकारियों को लखनऊ से भेजा गया है लेकिन इन सबके बावजूद लापरवाही भी किसी से कम नहीं हो रही है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है ज़िसमे दो किस तरीके से पीपीई किट को घसीट कर ले जा रहे हैं पीपी किट में लकड़ी भरी हुई है बच्चे लकड़ी भरकर पीपीई को घसीट कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं  थाना सदर आगरा कैंट टॉप चौराहे के पास से इन बच्चों को पीपीई किट मिली थी बच्चे लकड़ी काटने के लिए गए थे पीपीई में लकड़ी भरकर यह लोग आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की तरफ चल पड़े और बच्चे कहते हैं कि टॉप चौराहे के पास कब्रिस्तान में एक बैग के अंदर किट मिली थी. बच्चों के पिता का कहना था लकड़ी काटने गए थे अनजाने में बच्चे कोरोना की किट में भरकर लकड़ी को ले आए डर के चलते किट को नाले में फेंक दिया. लापरवाही का यह मामला मीडिया में सुर्खी बना तो हड़कंप मच गया. जांच पड़ताल शुरू कर दी गई आखिरी पीपीई किट को किसने फेंका.किसने इतनी बड़ी लापरवाही की.जिससे आगरा प्रशासन की किरकिरी हो गई.जो बच्चे पीपीई किट में लकड़ी भरकर लेकर आए थे बच्चे डरे हुए हैं उनकी अब जांच की जा रही है . कोरोना के बारूद पर बैठा आगरा  लकड़ी भरकर बच्चे सड़क पर घसीटते  नजर आए पीपीई  किट . लापरवाही का बड़ा मामला आया सामने