आगरा में संक्रमित लोगो की संख्या में इजा़फा

आगरा -ताजनगरी में नए कोरोना संक्रमितों के आंकड़े दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं . बीते दो दिन से शासन से आए आला अफसरों की टीम शहर में डेरा डाले है, जो कोरोना की रोकथाम पर विचार विमर्श कर रही है। इस सप्‍ताह की शुरुआत वाले दिन सोमवार को 13 नए केस सामने आये । आंकड़ों में आई अचानक इस अप्रत्‍याशित कमी को देख शहरवासियों के मन में भी सवाल है कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ कि नए संक्रमितों का आंकड़ा इन्‍हीं दो दिन में कम होने लगा। हाल फिलहाल इसके पीछे का पुष्‍ट कारण अभी नहीं ढूंढ़ा जा सकता है। राहत मिलेगी य़ा कि आफत बढ़ेगी, यह तस्‍वीर भी समय के साथ साफ हो जाएगी। वहीं 6 मई को आगरा सेंट्रल जेल के एक कैदी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उस कैदी के निकट संपर्क में रहने वाले 10 अन्य कैदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल 100 कैदियों को कोरन्टाईन कर दिया गया है . तमाम प्रयासों के बाद भी आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या रुक नहीं पा रही है। मंगलवार को कोरोना के 12 नए संक्रमित केस मिले। शहर में अब यह संख्या 777 पहुंच गई है। हालांकि कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होकर घर जाने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि मंगलवार को 25 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं । वहीं जिले में अब तक कुल डिस्‍चार्ज होने वालों की संख्‍या बढ़कर 369 पहुंच चुकी है। अब तक 25 मौतें रिपोर्ट हो चुकी हैं। एक सप्‍ताह पहले आंकड़ा 635 पर था लेकिन सप्‍ताह भर में 777 नए केस हुए ज़िससे 7 दिन में 142 नए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्‍तरी हो चुकी है आगरा से संगम चौहान की स्पेशल रिपोर्ट