अमरिया में हॉटस्पॉट के चलते बढ़ने लगी मुश्किलें बैंकिंग व मेडीकल की हो रही परेशानी

अमरिया कस्वे में हॉटस्पॉट बरकरार मध्यम बर्ग के सामने आने लगी समस्याएं पीलीभीत। अमरिया कस्वे वासियों के लिये आज 25 दिन बाद भी कोई राहत नही मिली अमरिया कस्वे में दो पॉजिटिव मरीजों के बाद प्रशासन द्वारा कस्वे को हॉटस्पॉट पर रखा है लेकिन दोनो पॉजीटिव मरीजों को ठीक होकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 दिन पहले घर पहुंचा दिया है लगभग एक सप्ताह पूर्व अमरिया आश्रय स्थल में लाये गये 8 मजदूरों में से एक की पुष्टी पॉजीटिव मरीज के रूप में हूई थी जो इंदोर से अपने घर अमरिया तहसील क्षेत्र में आया था। इसके बाद अभी तक किसी भी तरह कि कोई ऐसी बुरी खबर नही आई है। अमरिया क्षेत्र से लेकिन उसके बाद भी अमरिया को हॉटस्पॉट पर रखा गया है। कस्वे में अधिकतर वह मध्यम बर्ग के लोग है जो अपने छोटे छोटे कारोबार को कर के अपनी जिंदगी को काट रहे है। इस बीच लगभग 45 दिन के लॉकडाउन व हॉटस्पॉट के चलते जो पैसा जमा पूंजी लोगो पर थी बह घर में ही बैठकर खाली अब ऐसे मे कारोबार बंद खर्चा बही जाये तो कहां जायें घरों में कैद ही रहना है। इसके अलावा आज कस्वे के हर व्यक्ति को जो दिक्कत है वो है मेडीकल या बैंकिंग और बद नसीबी से ये दोनो सुविधा कस्वे के अंदर ही आती है जो हॉटस्पॉट में है। आज कल शुगर, वीपी जैसी वीमारी आम है और इसे तुरंत उपचार की जरूरत पढती है प्रशासन द्वारा मात्र दो बार ओवी मोबाईल बैन जिसमें एटीएम, व मेडीकल की सुविधा दी कस्वे में भेजी गयी लेकिन 60 प्रतिशत लोगो के एटीएम कार्ड न होने से वो अपने पैसे निकालने से बंछित रह गये। बैकों के सब सेंटर वीसी द्वारा फिंगर के माध्यम से छोटे तबके के अधिकतर लोग अपने पैसे को निकालते है प्रशासन द्वारा मात्र दो बार ही कस्वे को सैनेटाईजर कराया गया है। और कस्वे में कोई पाजीटिव केस निकला भी नही है इसके बाबजूद भी अमरिया हॉटस्पॉट की श्रेणी में है ये जनता के लिये परेशानियों का सबब है। कस्वे में रहने बाले लोग अपनी इस बेबसी को कह नही पा रहे है। और पुलिस के डंडे खाकर भी प्रशासन का सहयोग कर रहे है।