बैंक आफ बडौदा के शाखा प्रवंधक द्वारा ग्राहकों को किया जा रहा सेनेटाईज May 12, 2020 • No name अमरिया कस्वे में स्थित बैंक आफ बडौदा में अधिक संख्या में ग्राहकों की मौजूदगी देखी जा रही है लम्वी लम्वी कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखते हुऐ महिला व पुरुष अपनी बारी का इंतजार कर अपना पैसा बैंक के माध्मय से ले रहे है। वही बैंक ऑफ बडौदा के शाखा प्रवंधक द्वारा अंदर पहुंचने पर ग्राहकों को सैनेटाईजर किया जा रहा है। जो एक अच्छे नियम की पहल है।