बीसलपुर में लॉकडाउन का उलंघन करने बाले दुकानदारों पर एफ आई आर May 01, 2020 • No name उप जिलाधिकारी बीसलपुर द्वारा लाॅकडाउन स्थिति का नगर बिलसण्डा में किया गया निरीक्षण व लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वालों दुकानदारों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 कराई गई दर्ज। पीलीभीत सूचना विभाग 01 मई 2020/ आज दिनांक 01.05.2020 को उप जिलाधिकारी बीसलपुर द्वारा लाॅक-डाउन स्थिति का निरीक्षण नगर बिलसण्डा में मैन मार्केट का किया गया। निरीक्षण के दौरान बिलसण्डा में स्थित मैन मार्केट में लाॅकडाउन का उल्लघंन करते हुये कपड़ा व जूता/चप्पल की निम्नलिखत दुकानें खुली पायी गयी। दुकानदार रिषभ गुप्ता पुत्र शिवशंकर लाल गुप्ता, दुकानदार के विरूद्व एफ0आई0आर नं0 -144 भा0दं0सं0 1860 की धारा 188, 269, 270, 271 व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 व 4 दिनांक 01.05.2020 एवं राहुल जायसवाल पुत्र अमरीश जायवाल, दुकानदार के विरूद्ध एफ0आई0आर0 नं0-145 भा0दं0सं0 1860 की धारा 188, 269, 270, 271 व महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 व 4 दिनांक 01.05.2020 को एफ0आई0आर0 थाना बिलसण्डा में दर्ज कराई गई।