ईद पर खरीदारी से करें परहेज़ न बने बाजारों की रौनक सुल्तान जौहर सैफी

*यूनाइटेड सैफ़ी वेलफ़ेयर ऐसोसिऐशन की अपील:* *इस ईद पर कपड़ों, जूतों और ईद की ख़रीदारी से परहेज़ करें* लाँकड़ाऊन के चलते हर कोई घर में बंद है। ज़रूरत पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। हमारी नमाज़ें तरावीह और इबादतें घरों में ही हो रही हैं। रमज़ान माह का आख़री अशरा चल रहा है। रमज़ान के अलविदा जुमा और ईद उल फ़ितर के दौरान भी लाँकड़ाऊन लागू रहने की पूरी उम्मीद है।अहले इल्म हज़रात और उलेमा ए दीन मुस्लिम समाज के लोगों से ईद सादगी से मनाने की अपील कर रहे हैं। ऐसे नाज़ुक और बिगड़ते हालात में ख़ुशियाँ मनाने का कोई मतलब नहीं है। दूसरा आने वाला वक़्त कितना सख़्त हो सकता है इसलिये इसवक्त फ़िज़ूलख़र्ची किसी भी तरह नहीं की जानी चाहिये। ईद के लिए नए कपड़े पहनना ज़रूरी नहीं है जो अच्छे कपड़े आपके पास हों उसी को पहन कर ईद मनाएँ। नमाज़ और रोज़े की तरह ही किसी ग़रीब की मदद करना भी बड़ी इबादत होती है। आइये इस ईद पर शॉपिंग के पैसों से किसी ग़रीब मोहताज के चेहरे पर ख़ुशियाँ लायी जायें । इसके साथ साथ ज़कात, ख़ैरात और सदक़ात का भी पूरा एहतेमाम किया जाये। अगर हम ऐसा करते हैं तो इंशा अल्लाह यही हमारे लिये सच्ची ख़ुशी होगी और इंशा अल्लाह हमारी सारी इबादतें भी दरबार ए बारी ताला में क़ुबूल और मक़बूल होंगी। आइये अहद करें कि इस ईद पर कोई ईद शॉपिंग नहीं करेंगे और *घर से बाहर निकलने के ख़तरे से खुद को और अपने परिवार को बचायेंगे*। और अपनी हैसियत के मुताबिक़ ज़्यादा से ज़्यादा जरूरतमंदों की मदद करेंगे। जज़ाक अल्लाह ख़ैर *सुलतान जौहर सैफ़ी* अध्यक्ष यूनाइटेड सैफ़ी वेलफ़ेयर ऐसोसीएशन