जरूरतमंदो की सेवा करना सबसे बडा़ काम, साक्षी

पूरा देश विषम परिस्थितियों से लड़ रहा है वहीं बिना फोटो लेने की भूमिका निभाकर जरूरतमंदों की सेवा को भी अपनी जिम्मेदारी मानकर निभा रही हैं साक्षी चौहान . वहीं साक्षी चौहान भारतीय जनता पार्टी की मंडल अध्यक्ष भी हैं. जो covid 19 से लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास कर रही हैं. लोगों को मास्क और सेनेटाईज़र भी उपलब्ध करा रहीं हैं. इसी के साथ देश में कई ऐसे लोग हैं ज़िन्हे भोजन की समस्या आ रही है .उन्हें भोजन नहीं मिल पा रहा है या यूँ कहें कि उनके पास जो पैसे से वो भी अब धीरे धीरे खत्म होते जा रहे हैं और लोक डाउन के चलते वो कहीं काम भी नहीं पा रहे हैं.अब ऐसे आखिर कहां ज़ाते ये लोग. साक्षी ने लोगों को घर में रहने की अपील की और कोरोना से बचाब भी बताये सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं का लाभ महिलाओं व बच्चों तक पहुंचा रही हैं। इसके अलावा वे सरकार के दिये जा रहे नियमों का पालन करने की अपील लोगों से कर रही हैं। एहतियात के तौर पर देशभर में लॉक डाउन लागू किया गया है।