जिलाधिकारी ने किया लॉकडाउन का निरीक्षण May 01, 2020 • No name कोविड-19, संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा लाॅक-डाउन स्थिति का किया गया निरीक्षण। पीलीभीत/ कोविड-19, संक्रमण के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा मण्डी परिसर पीलीभीत, पुलिस चैकी बेरियर जरा कोठी, तहसील पूरनपुर, कस्बा माधौटांडा का लाॅड-डाउन स्थिति की जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मण्डी सचिव को निर्देशित किया गया है कि प्रशासन द्वारा निर्धारित समय तक मण्डी से सब्जी सप्लाई पूर्णतयाः सुनिश्चित की जाये तथा मण्डी में आने वाले किसानों के साथ बच्चे व बुर्जगों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित किया जाये। आज जिलाधिकारी द्वारा पुलिस चैकी जरा कोठी के पास हुये बाघ हमले के घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई और डीएफओ टाईगर रिजर्व को निर्देशित किया गया कि घायलों को हर आवश्यक मद्द उपलब्ध कराई जाये तथा बाघ को टेªस कर शीघ्र ही पकड़ अन्य सुरक्षित स्थल पर भेजना सुनिश्चित किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा पुलिस चैकी जरा कोठी/बेरियर का लाॅक-डाउन स्थिति का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चैकी पर नामित मजिस्टेªट व सुरक्षा कर्मियों को लाॅड-डाउन के दृष्टिगत वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिये गये और बिना परमीशन के वाहनों के आवागमन पर पूर्णतया रोक लगाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान ग्राम सकरिया के पास भी आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई तथा लाॅक-डाउन का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये वाहनों का चालान किया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा पूरनपुर में लाॅड-डाउन स्थिति के निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस के बचाव हेतु पंपलेट व स्टिकर चस्पा कर आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग एवं लाॅकडाउन का पूर्णतया अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया और साथ ही साथ लोगों को हाथों की साफ-सफाई व नियमित मास्क लगाने एवं अन्य बचाव उपायों के प्रति जागरूक किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैंकों व जनसेवा केन्द्रों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये एवं इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने हेतु कडे़ निर्देश दिये गये। माधौटांडा कस्बे के निरीक्षण के दौरान सुजय क्लीनिक लाॅकडाउन का उल्लघंन करते हुये खुली पाई गई और क्लीनिक के डाक्टर आकाश कुमार घोष द्वारा अवैध रूप से लोगों का इलाज किया जा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा क्लीनिक में उपलब्ध दवाईयों के बारे में जानकारी ली गई इसके उपरान्त थाना प्रभारी माधौटांडा को चिकित्साधिकारियों के साथ जांच कर डाक्टर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। लाॅक-डाउन निरीक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा, तहसीलदार पूरनपुर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।