कार रोककर किया युवक पर जानलेवा हमला ग्रामीणों ने बचाई जान पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार रोककर युवक पर जानलेवा हमला ग्रामीणों ने बचाई जान सितारगंज क्षेत्र के सिली जागीर निवासी इंतजार अहमद अपने किसी कार्य से मंगलवार को बहेडी़ के 400 केवी विधुत सव स्टेशन पर गये थे इसके बाद इंतजार बरेली अपने निजी काम को निकला पीछे से घात लगाये एक कार सवार ने भोजीपुरा रिठोरा के पास रास्ता रोकर जानलेवा हमला कर दिया इतने मे चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी इकट्टठा हो गये और और बचाव कर दिया किसी व्यक्ति द्वारा थाना भोजीपुरा पुलिस को फोन कर जानकारी दी गयी पुलिस ने दो युवको को पकड़कर हवालात में भेज दिया है वही हमलाबर युवको की शिनाख्त इकरार व उसका सहयोगी ड्राइवर के रूप में हुई जो इस समय पुलिस की गिरफ्त में है इधर घायल युवक को अपनी जान का खतरा बना हुआ है