कासगंज की आंगनवाड़ी कार्यकत्री कोरोना से निपटने में अहम रोल अदा कर रही May 14, 2020 • No name कासगंज:- सरकार कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई प्रयास कर रही है। एहतियात के तौर पर देशभर में लॉक डाउन लागू किया गया है। वहीं कासगंज में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री निरुपम राठी कोरोना से जंग जीतने में लगातार लगी हैं। कार्यकत्री ने अपने वार्ड में बाल विकास विभाग की तरफ से वार्ड की गर्भवती महिलाओं को घर-घर जाकर पोषाहर वितरित किया। साथ ही मास्क भी बांटे। आपको बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री निरुपम राठी सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं का लाभ महिलाओं व बच्चों तक पहुंचा रही हैं। इसके अलावा वे महीनों से घर पर मास्क बनाकर लोगों को बाँट रही हैं। साथ ही लॉक डाउन व सरकार के दिये जा रहे नियमों का पालन करने की अपील लोगों से कर रही हैं। आंगनबाड़ी निरुपम राठी ने शहर के वार्ड नंबर 6 में नगर पालिका के नोडल अधिकारी राजकुमार और रामवीर के साथ मिलकर पोषाहार वितरण कर कोरोना से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देकर आरोग्य सेतु एप भी डाउनलोड कराया। साथ में बार्ड को पूरी तरह सेनिटाइज करवाया। घर पर मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांटने को लेकर उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए खुशी की बात है। कार्यकत्री ने कहा हम भले ही कम लोगों की मदद कर पाएं लेकिन जितना हो सके जरूरत करें।