पीलीभीत न्यायाधीश द्वारा गरीवो को बांटी गयी राशन साम्रगी

पीलीभीत न्यायाधीश, महताब अहमद द्वारा गरीब परिवारों व जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की गई खाद्य सामग्री। पीलीभीत  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जवाहर भवन लखनऊ के पत्रांक सं0-Camp-Memo-17SLSA-15/2020(ps/sharan) Dated April 8,2020 के आदेश के अनुपालन में मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन से कोविड-19 महामारी के विरूद्ध चलाऐं जा रहें सहायता एवं सहयोग कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 01.05.2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीलीभीत की ओर से 50 गरीब परिवारों को पी0एल0वी0 के माध्यम से स्थान चिन्हित करके कच्चा राशन (चावल, आटा, सरसों का तेल, चीनी, चाय की पत्ती, साबुन, दालें, नमक एवं आलू) वितरित किया गया। साथ ही साथ जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क भी वितरित किये गये। उक्त आवश्यक सामग्री का वितरण  अध्यक्ष  महताब अहमद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, पीलीभीत के द्वारा स्वयं संबन्धित स्थान पर जाकर किया गया साथ में श्रीमान अभिषेक पाण्डेय, चतुर्थ अपर जिला जज,ई0सी0एक्ट, पीलीभीत एवं सुश्री सुदेश कुमारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत समस्त चिन्हित स्थानों पर मौजूद रही। सचिव, सुश्री सुदेश कुमारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा बताया गया, कि उक्त राशन का आवंटन समस्त न्यायिक अधिकारीगण के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दी गयी सहायता राशि से सम्भव हो सका है। जिसके लिए उन्होंने समस्त न्यायिक अधिकारीगण को धन्यवाद किया। उक्त राशन को वितरण करने में पी0एल0वी0  मनोज कुमार शर्मा, पी0एल0वी0  शरद कान्त शर्मा, श्री पंकज माथुर पी0एल0वी0 व कार्यालय के लिपिकगण एवं डाटा एन्टी आपरेटर  सतेन्द्र सिंह के द्वारा भी सहयोग किया गयां