प्रदेश मंत्री डा0 नाजिम आलम ने बीडियो कांन्फ्रेंस से दिये बूथ प्रभारियों को निर्देश May 31, 2020 • No name आज टीबरीनाथ मंडल के सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारियों की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मंडल प्रभारी के रूप में सम्बोधित किया। प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया।बैठक में मंडल अध्यक्ष टीबरीनाथ श्री मनोज कपूर जी सहित सेक्टर संयोजकों एवं सेक्टर प्रभारीयों की गरिमामयी उपस्थिति रही। *डॉ नाज़िया आलम* *मण्डल प्रभारी टीबरीनाथ मण्डल बरेली*/ *प्रदेश मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश*