प्राईवेट स्कूलो की लाकडाउन में फीस माफ करने को लेकर वरूण गाधी करेगे जिलाधिकारी से बार्ता

पीलीभीत भाजपा पूर्व महासचिव व पीलीभीत सांसद वरुण गांधी द्वारा जनपद पीलीभीत के प्राईवेट स्कूलों में लॉकडाउन पीरियड के समय में मांगी जा रही फीस के संवंध में शीघ्र ही जिलाधिकारी बैभव श्रीवास्तव से बार्ता कर फीस को माफ कराने की बात कही अभिभावकों व कुछ प्रतिनिधियों द्वारा सांसद वरूण गांधी से फोन पर समस्या से अवगत कराया था जिस पर वरूण गांधी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि वह जिलाधिकारी से बार्ता कर जनपद के सभी प्राईवेट स्कूल प्रवंधकों से मीटिंग कर आनलाईन पढाई हेतु अभिभावकों से केवल टीचर फीस ही जमा करने की बात कहेंगे