सांसद किचिन के तहत अमरिया में एक हजार लोगो को रोज़ मिल रहा भोजन

पीलीभीत के युवा सांसद वरूण गांधी के द्वारा चलाई जा रही सांसद किचिन के तहत हजारो गरीवों के पेट भरे जा रहे है। पीलीभीत जनपद के हर विधान सभा में चल रही सांसद किचिन में रोज लगभग बीस हजार लोगो को भोजन के पैकेट बनाकर वितरण किये जा रहे है। अमरिया में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतनाम सिंह, सर्वजीत सिंह व जिला मंत्री मंगली प्रसाद के निर्देशन में ग्रीन लैंड पैलैस में रोज एक हजार भोजन के पैकेट तैयार कर क्षेत्र के गरीव परिवारो को वितरित किये जा रहे है सांसद की इस पहल की लोग सराहना कर रहे है वही लोगो के पेट भी भरे जा रहे है।