तूफान मे तवाह हो गया गरीव का आशियाना परिवार हुआ बेघर May 30, 2020 • No name कल रात आय तूफान से धनोली निवासी निरंजन सिंह का पूरा घर तबाह हो गया* सर छुपाने को छत भी नहीं है अब निरंजन सिंह के पास धनोली निवासी हैं निरंजन सिंह बराबर के मकान की दीवार गिरने से निरंजन कि पत्नी बेटी और छोटे बच्चे के गंभीर चोटें आई हैं निरंजन सिंह की पत्नी के सर फटने से सर में 40 टांके लगे हैं छोटे मासूम के सर में भी कई टांके लगे और लड़की के भी पर में चोट है एक महिला का पैर भी फेकचर हो गया निरंजन सिंह के परिवार में कोई व्यक्ति ऐसा नहीं को गंभीर रूप से घायल ना हुआ हो अब निरंजन सिंह सरकार और शासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं की अब कोई मदद करे तो ज़िन्दगी जीने का इंतजाम किया जाए