यूनाइटेड सैफी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपील

रामपुर, यूनाइटेड सैफी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान जौहर सैफी द्वारा अपनी सभी देशवासियों से अपील की गयी। जिसमे सुल्तान जौहर सैफी ने कहां कि देश इस बक्त बडी़ मुसीबतों से गुज़र रहा है। कोविड 19 यानी कौरोना जैसी बीमारी से लड़ रहा है। आये दिन रोज़ हजारों की संख्या यें मरीज़ निकल रहे है। देश में इस बीमारी के कारण हाहाकार मचा है। हम सबकी ये जिम्मेदारी है कि इस बीमारी से बचा जाये। इस लिये रमजानो के इस पाक महीने में मुस्लिम हजरात अपने घरों में ही रहकर इवादतें करे। इसके अलावा रोड़ आदि जगहों पर इकट्टठा न हो जब जरूरी ही हो तो अपने घरों से निकले क्यूकि ये जानलेवा बीमारी है इसके साथ साथ साहिवे हिसाव लोग अपने आस पास अपने पडोसी और रिश्तेदारों की मदद करें जिससे बह भूखे और परेशान न रहे पाये। उन्होंने कहा कि मेरी सभी मुस्लिम भाईयों से अपील है कि लॉकडाउन का पालन करे। और घरों में ही सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें पुलिस व प्रशासन के नियमों का पालन करें।