यूनाइटेड सैफी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपील

 यूनाइटेड सैफी वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब हाजी सुल्तान अहमद जौहर सैफी जी के दिशा-निर्देशानुसार ग्रुप के सभी सम्मानित साथियों से गुजारिश की गई है कि *यूनाइटेड सैफी वैलफेयर एसोसिएशन* सैफी समाज के उत्थान और विकास को बढ़ावा देने, दीनी तालीम और दुनिया वी तालीम से अपनी आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ाने,युवा समाज को अच्छी सरकारी गैर सरकारी नौकरियों के लिए प्रेरित करने,समाज के गरीब और मिश्कीनों की मदद बिना रियाकारी के करने, दहेज प्रथा को खत्म करने, बेटे बेटियाें की शादी सही उम्र में ही कराने, शादी के नाम पर समाज में शामिल गैर शरई रस्मों (मंगनी प्रथा, बड़ी दावतों के साथ रिश्ते जोड़ना, चौथी व दस यारी) के बहाने होने वाले फ़िज़ूल खर्च को रोकने तथा राजनीति में कुशल भागीदारी पर जोर देने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। इसके साथ ही एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की सरपरस्ती में एक ग्रुप *सैफी शादी ग्रुप* के नाम से भी संचालित किया गया है। जिसमें पूरे प्रदेश के कौने कौने से समाज के लोग रिश्ते तलाश कर फ़ैज़याब हो रहे हैं। आप सभी इन ग्रुप में हमेशा अपने काबिलियत के अनुसार समाज की खिदमत करने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इसके लिए एसोसिएशन परिवार आपका दिल से खैर मखदम करता है।इसके साथ ही आप सभी सैफी समाज के संचालित अनेक ग्रुप्स में भी सदस्य के रुप में कार्यरत हैं। आपको अवगत कराना है कि अनेक ग्रुप में तरह तरह की अनावश्यक पोस्ट आती रहती हैं।और उन सभी पोस्ट को ग्रुप के सदस्यों के द्वारा रिसीव भी किया जाता है।और फिर उसी पोस्ट को दु वारा इस ग्रुप पर पोस्ट कर दिया जाता है। *यह ग्रुप केवल समाज की कामयाबी के लिए है, इसलिए सैफी समाज के विकास के लिए आपसे उम्मीद है कि ग्रुप की मर्यादा कायम रखने,और एसोसिएशन को मज़बूत बनाने के लिए अपने उच्च ख्यालात पेशकर अहसान फरमाऐं* शुक्रिया द्वारा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूनाइटेड सैफी वैलफेयर एसोसिएशन, प्रेषक: अकबर अली सैफी एड० प्रदेश प्रभारी उत्तर-प्रदेश यूनाईटेड सैफी वैलफेयर एसोसिएशन