134 गायों का गायव होने पर वरुण गांधी ने पशुधन मंत्री को लिखा पत्र जांच की मांग

पीलीभीत शहर के माधोटांडा रोड स्थित देवीपुरा गोशाला से 134 गायों के गायब होने के मामले का भाजपा सांसद वरुण गांधी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण को पत्र भेजकर पूर्व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह के कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है,आपको बता दें कि देवीपुरा गौशाला से अचानक गायव हुई 134 गायों को लेकर प्रशासन की नींद बेचैनी में कट रही है वही भाजपा के पूर्व महासचिव व पीलीभीत सांसद वरूण गांधी द्वारा इस मामले में गंभीरता दिखाने से प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मची हुई है।