जिला न्यायाधीश ने किया बृक्षारोपण

जिला विधिक सेवा प्राधिकारण/जनपद न्यायाधीश की उपस्थिति में किया गया वृक्षारोपण। पीलीभीत  पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीलीभीत के तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण  अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश महोदय, पीलीभीत की उपस्थिति में किया गया। वृक्षारोपण के दौरान  रामचन्द्र, अपर जिला जज, एस0सी0/एस0टी0 एक्ट, पीलीभीत,  अमर जीत वर्मा, अपर जिला जज, कोर्ट नं0-03, पीलीभीत एवं सुनील कुमार, प्रभारी सचिव/सिविल जज सि0डि0 पीलीभीत आदि भी उपस्थित रहें। उपरोक्त अधिकारीगण के द्वारा नीम व सेलम आदि के वृक्षो का रोपण, कोर्ट परिसर व आवासीय परिसर पर किया गया। वृक्षारोपण में कार्यालय के डी0ई0ओ0, श्री सतेन्द्र सिंह एवं पी0एल0वी0  मनोज कुमार शर्मा, पंकज कुमार माथुर,  विपिन कुमार,  अफरोज के द्वारा भी सहयोग किया गया।