आयुक्त द्वारा गेंहू केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

पीलीभीत आयुक्त द्वारा जनपद के विकासखण्ड बिलसण्डा के ग्राम ईंटगांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का किया गया औचक निरीक्षण।  आयुक्त द्वारा बीसलपुर मण्डी परिसर में स्थित गेहूं क्रय केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण। पीलीभीत  आयुक्त खाद्य एवं रसद उत्तर प्रदेश मनीष चैहान द्वारा आज जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता व सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने ने जनपद के विकासखण्ड बिलसण्डा के ईंटगांव में वितरित किये जा रहे राशन की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा राशन लेने आये लाभार्थियों से प्राप्त किये गए राशन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और साथ ही साथ विगत माह अप्रैल व मई में वितरित किये गये राशन के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान आयुक्त द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर वितरित किये जा रहे चने की गुणवत्ता परखी गई और अब तक वितरित किया गए राशन के बारे में जानकारी ली गयी ।उन्होंने जिला पूति अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बाहर से आये प्रवासी/अवरूद्व प्रवासियों मजदूरों का सत्यापन कराकर तत्काल उनका आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत अस्थाई राशनकार्ड जारी कर उनको खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि 15 जून से 24 जून तक अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी व आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत प्रवासी/अवरूद्व प्रवासियों मजदूरों को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न व 01 कि0ग्रा0 चना निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे राशनकार्डधारक जिनके फिंगर प्रिण्ट ई0पाॅस मशीन स्वीकार नही कर रही है उनको आईरिश के माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया जाये। मा0 आयुक्त द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप जरूरतमंदों को ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाये, और यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो जिलाधिकारी को तत्काल अवगत कराया जाये। उचित दर विक्रेता द्वारा अवगत कराया गया कि राशन वितरण की दुकान पर 1001 राशनकार्डधारकों को राशन वितरित किया जा रहा है और ससमय राशन वितरण पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके साथ ही साथ मा0 आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रवासी मजदूरों के साथ शासन की मंशा अनुरूप उदारता के साथ उनकी मदद की जाये और निर्देशित किया गया कि राशन वितरण के समय मास्क, साबुन से हाथ धुलने व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा तहसील बीसलपुर मण्डी परिसर में स्थित गेहूं क्रय केन्द्र एफ0सी0आई0, पी0सी0एफ0 सहित अन्य क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  क्रय केन्द्रों पर की जा रही प्रतिदिन गेहूं की तौल की जानकारी ली गई और निर्देशित किया गया कि शासन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्रदान किया जाए । उन्होंने खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने तथा लक्ष्य के अनुरूप खरीद सुनिश्चित करने हेतु डोर-टू-डोर ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्रय संस्थाओं के द्वारा गेहूं की खरीद सुनिश्चित की जाये, और शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ किसान बन्धुओं को प्राप्त कराया जा सके। उन्होंने ने गेहू क्रय केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि यदि आवश्यकता हो तो और अतिरिक्त कांटे लगा लिये जाए जिससे क्रय केन्द्र पर आने वाले किसान बन्धुओं के गेहूं की खरीद तत्काल सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अतुल सिंह, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक बरेली मण्डल बरेली  पी0के0श्रीवास्तव, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी बरेली मण्डल बरेली राममूर्ति वर्मा, उपायुक्त खाद्य बरेली मण्डल श्रीमती राजन गोयल, उप जिलाधिकारी बीसलपुर, जिला पूर्ति अधिकारी, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।