अकबर अली सैफी को मिली बडी़ जिम्मेदारी शामिल किये गये राष्ट्रीय कार्यकारिणी में June 12, 2020 • No name यूनाइटेड सैफी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब हाजी सुल्तान जौहर सैफी साहब ने प्रदेश प्रभारी रहे जनाब एड.अकबर सैफी साहब की बिरादरी के लिए लगन और मेहनत को देखते हुए उनके कद और पद का दायरा बढ़ाया है। जनाब अकबर साहब को राष्ट्रीय कार्यकारणी में शामिल किया गया है। अब वह राष्टीय कार्यकारणी में सदस्य बनाया गया है। आज जुमे को उन्होंने चंदौसी के हाजी खुर्शीद सैफी साहब के रामपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात की, जहां उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया।