अमरिया कस्वे में एसडीएम ने चलाया अतिक्रमण अभियान पुलिस ने काटे चालान June 15, 2020 • No name पीलीभीत तहसील अमरिया कस्वे में आज उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे द्वारा कस्वे की दोनो रोड साईडो़ में दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया जिसमें अमरिया नहर पुल से लेकर मेला ग्राउण्ड तक हाईवे पर दुकानदारों को दुकानों के बाहर अतिरिक्त सामान न रखने की हिदायत दी गयी इसके अलावा थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह की मौजूदगी में में विना हेल्मिट व तीन सवारी एवं विना मास्क लगाये व्यक्तियों के लगभग एक दर्जन चालान काटे गये। उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही से कस्वे में अफरातफरी मची रही। साथ ही पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।