अमरिया कस्वे में निकला कोरोना पॉजिटिव भेजा गया जिला मुख्यालय

अमरिया कस्वे में मिला कोरोना पॉजीटिव भेजा मुख्यालय पीलीभीत तहसील अमरिया कस्वे में दिल्ली से आये मो0 खालिद पुत्र बसीउल्लाह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा0 लोकेश कुमार की देखरेख में ऐल्वन फेसलिटी को भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मो0 खालिद 20 जून को दिल्ली से आया था बहां रहकर खालिद बैल्डिंग का कार्य करता है 20 जून को अमरिया आने के बाद उसकी जांच की गयी कल सुवह जांच रिपोर्ट में खालिद कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसे उपचार के लिये जिला मुख्यालय को ऐल्विन फैसलिटी में भेज दिया है।