अमरिया के ग्राम पंचायत खमरिया दलेलगंज में घटिया साम्रगी से लाखो के नाले का निर्माण

तहसील व ब्लाक अमरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत खमरिया दलेलगंज में लगभग दस लाख की लागत से बन रहे नाला निर्माण में मानक के बिपरीत साम्रगी का उपयोग किया गया है जिसमे ग्राम पंचायत के ही एक शिकायत कर्ता द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत कर जांच की मांग की गयी है वही मौके पर पहुंचकर मीडिया की टीम ने निर्माण स्थल का मुआयना किया जिसमें नाला निर्माण कार्य में अब्बल ईंट की जगह दोम ईंट तथा नदी की रेत का स्तेमाल किया जा रहा था। जिसको विकास विभाग के टीई यशबीर सिंह व रोजगार सेवक व व्लाक के कुछ बडे़ अधिकारी शामिल बताऐ गये है इस निर्माण में शामिल है