अमरिया पुलिस के हत्थे चढा़ चरस तस्कर एक किलों चरस बरामद भेजा जेल

एक किलो चरस सहित युवक को किया गिरफ्तार पीलीभीत थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुडलिया बार्डर क्षेत्र में क्षेत्रिये दौरे के समय अमरिया पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति मिला जिसके पास तलाशी के दौरान एक किलो चरस बरामद की गयी। जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष अमरिया उदयबीर सिंह फोर्स सहित बार्डर क्षेत्र के दौरे पर निकलते थे मुडलिया से पहले सामने से एक युवक ग्राम फुलैय्या की ओर से आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी देखकर हडबडा़ गया जिस पर थानाध्यक्ष को शक हुआ और उस युवक को अपने पुलिस कर्मियों द्वारा पकड़कर लाया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा तलाशी के दौरान युवक के पास एक किलो चरस बरामद हुई युवक का नाम अफजाल अहमद पुत्र मो0 हुसैन निवासी मोहल्ला मदीने शाह थाना कोतवाली पीलीभीत का निवासी है पकडे़ गये युवक को एनडीपीएस की धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है