अमरिया पुलिस ने पकडे़ दो अंतराज्यीय आटो लिफ्टर दो वाईक भी बरामद June 19, 2020 • No name अमरिया पुलिस ने पकडे़ दो आटो लिफ्टर दो वाईक भी बरामद पीलीभीत अमरिया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुडलिया बार्डर पर दो अभियुक्तों को पकडा़ जिसमें अंग्रेज सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी ग्राम भुडिया थाना बहेडी बरेली,तथा हरपाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी पड़रा विरान थाना बहेडी बरेली, दोनो के पास स्पलेंडर काले कलर की मोटरसाइकिल थी जब चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने कागज़ मागे दोनो मोटरसाइकिलों पर फर्जी नं प्लेट लगी थी पुलिस की पूंछतांछ से वह घबरा गये पुलिस को शक हुआ और आनलाइन एप के जरिये दोनो गाडियों की छानवीन की गयी जिसमे एक मोटरसाइकिल रामपुर क्षेत्र व दूसरी, बरेली क्षेत्र की निकली अमरिया थानाध्यक्ष उदयबीर सिंह द्वारा दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।