अन्य प्रदेशों आये प्रवासी मजदूरों के जल्द बनेगे राशन कार्ड

  अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी/अवरूद्व प्रवासी जारी नम्बरों पर सम्पर्क कर जारी करा सकते हैं अस्थाई राशनकार्ड। पीलीभीत  सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद पीलीभीत में अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी/अवरूद्व प्रवासी, जिनका राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत किसी प्रकार का राशनकार्ड प्रचलित नही है, यदि अस्थाई राशनकार्ड बनाने हेतु किये जा रहे सर्वे से वंचित रहे गये हैं तो वे तहसील स्तर पर तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अथवा पूर्ति निरीक्षक से अथवा जिला पूर्ति कार्यालय, पीलीभीत से सम्पर्क कर प्रवासी/अवरूद्व प्रवासी को सूची में नियमानुसार अपना नाम सम्मिलित कराकर अस्थाई राशनकार्ड जारी करा सकते हैं। तहसील स्तर पर तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक एवं जिला पूर्ति कार्यालय पीलीभीत में सम्पर्क किये जाये मोबाइल नम्बर जारी किये गये हैं- विकासखण्ड मरौरी व ललौरीखेडा तैनात श्री रितेश चन्द्रा, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मो0नं0 9286557670, विकासखण्ड अमरिया में श्री रजनीश चन्द्र शुक्ला, पूर्ति निरीक्षक मो0नं0 9415151273, विकासखण्ड माधौटांडा में श्री अनिल कुमार, पूर्ति निरीक्षक मो0नं0 8077275117, विकासखण्ड पूरनपुर में श्री नरेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक मो0नं0 9927415211, विकासखण्ड बीसलपुर व बिलसण्डा में श्री बृजेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक मो0नं0 6388645196, विकासखण्ड बरखेड़ा में श्री वीर सिंह, पूर्ति निरीक्षक मो0नं0 9457835739 व जिला पूर्ति कार्यालय, पीलीभीत में श्री रितेश चन्द्रा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मो0नं0 9286557670 व श्री वीर सिंह, पूर्ति निरीक्षक 9457835739 पर आये प्रवासी/अवरूद्व प्रवासी सम्पर्क कर अस्थाई राशनकार्ड जारी करा सकते हैं।