अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पर्यावरण व बृक्षारोपण समिति की बैठक June 12, 2020 • No name अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न। पीलीभीत अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण की समस्त तैयारियां पूर्ण करा ली जाये। इस बार जनपद में लगभग 24 लाख पौधों का वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है। सभी विभाग इस सम्बन्ध में पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुसार 15 जून तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप भूमि का चयन कर वृक्षारोपण हेतु गढ्ढों को खुदवाकर कार्ययोजना तैयार कर प्रेषित करना सुनिश्चित करेगें। आज शाम तक तैयारियों सम्बन्धित रिर्पोट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि वृक्षारोपण के लिये माइक्रो प्लान तैयार कर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाये और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जनपद में वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास अपनी भूमि नही वह ग्रामों की सर्वाजनिक भूमि का चयन कर डीसी मनरेगा से समन्वय स्थापित करते हुये उसकी सूची उपलब्ध करा दें जिससे कि वहां पर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम सार्वजनिक भूमि पर सम्पन्न किया जाये। जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, जिला अर्थ एवं संख्यायिकी अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।