दैनिक बुलंद संदेश के संपादक को USWA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ट्राफी देकर सम्मानित

यूनाइटेड सैफी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब हाजी सुल्तान जौहर सैफी साहब के इम्पैक्ट कालेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया गया, जिसमें हिन्दी दैनिक बुलंद संदेश के संपादक जनाब मोहम्मद अब्दुल सलाम साहब, प्रदेश अध्यक्ष जनाब उस्मान सैफी साहब, रामपुर जिलाध्यक्ष जनाब निहालुद्दीन सैफी साहब और मोहम्मद उमर सैफी साहब शामिल रहे।मोहम्मद अब्दुस्ससलाम साहब को राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब सुल्तान सैफी साहब एवं अन्य साथियों ने भी ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। शफी अहमद सैफी, मीडिया प्रभारी Uswa