डीएम एसपी ने देवीपुरा गौशाला का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा देवीपुरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एंव पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित देवीपुरा गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पशुओं को उपलब्ध कराये जा रहे खाने पीने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा गौशाला के पीछे पडी खाली भूमि पर संबंधित को निर्देशित किया गया कि भूमि को शीघ्र समतल कराकर गौवंशों हेतु हरे चारे के लिए नैपीयर घास लगाई जाये जिससे गायों को खुले में छोड़कर खान पान कराया जा सके तथा भूसे की लुगदी बनाकर खिलाया जाये सूखा भूसा गायों को न खिलाया जाये उसके साथ हरा चारा या अन्य खाद्य मिलाकर दिया जाये तथा गायो के लिए गौशाला की दीवारों से सटाकर नांदे बनाने व गायों की क्षमता बढ़ाने हेतु खाली दीवारों पर टीन सेट डालने हेतु निर्देशित किया गया।