डीज़ल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सपा जिलाध्यक्ष ने फूंका पुतला

पीलीभीत। डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में समाजवादी पार्टी के नि• जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव पीलीभीत के नेतृत्व में पेट्रोलियम मंत्रालय का फूंका पुतला। आज दिनांक 22/6/2020को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष आनन्द सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोलियम मंत्रालय का पुतला दहन किया गया, पुतला दहन करने से पहले जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह यादव पीलीभीत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, किसानों की खेती की लागत बढ़ गयी है, बढ़ती हुई कीमतों के कारण आज आम आदमी और किसान त्राहि त्राहि कर रहा है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिर जाने पर भी सरकार पिछले चौदह दिनों से डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ाती जा रही है, सरकार आम आदमी को सुविधा देने के नाम पर खिलवाड़ कर रही है तो दूसरी ओर लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम आदमी का आर्थिक दोहन भी कर रही है।किसान देश की रीढ़ की हड्डी है उसी अन्नदाता का आर्थिक दोहन समाजवादी पार्टी किसी भी तरह से स्वीकार नहीं करेगी,डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाने से ट्रकों आदि का भाढ़ा बढ़ गया है जिससे आवश्यक वस्तुओं के दामों में अप्रत्याशित रूप से बड़ोत्तरी हुई है, इस समय देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में मंहगाई चरम पर है,समाजवादी पार्टी बीजेपी सरकार की लूट खसोट का जोरदार ढंग से विरोध करेगी, इसके विरुद्ध यदि समाजवादी पार्टी को सड़कों उतरना पड़े तो किसान और आम आदमी के हित के लिए समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को तैयार है।इसके बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर पेट्रोलियम मंत्रालय का फूंका पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के समय वरिष्ठ सपा नेता बालक राम सागर, डा•राममूर्ति गंगवार, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर,रूपराम कश्यप, प्रशांत रवि,रिंकू पाण्डे, राजकुमार भोजवाल, अय्यूब खां, संतोष वाल्मिकि, सतनाम सिंह, कमलेश परिहार, गीता गुप्ता, असलम जावेद, निरन्जन गंगवार, चंचल लोधी, पदमा सिंह,अनिल कश्यप, हरनाम सिंह यादव, पलविन्दर सिंह उपस्थित थे