जिलाधिकारी ने बिलसंडा के करेली में बन रही गौशाला का किया निरीक्षण June 11, 2020 • No name जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड बिलसण्डा के ग्राम करेली में निर्माणाधीन वृहद गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण। पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आज विकासखण्ड बिलसण्डा के ग्राम करेली में निर्माणाधीन बृहद गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था समाज कल्याण निर्माण निगम को गौशाला निर्माण के कराये जा रहे कार्यों को तेजी से करने के निर्देश देते हुये कहा कि माह जून के अन्त तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। गौशाला निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य धीमी गति से किये जाने पर कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि इस माह के अन्त तक समस्त निर्माण कार्य पूर्ण कर संचालन हेतु सम्बन्धित विभाग को गौशाला हस्तातरित करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कार्यदायी संस्था को कडे़ निर्देश देते हुए यदि जून में कार्य पूर्ण नही किया जाता तो सम्बन्धी के विरूद्व कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस दौरान उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि नियमित कार्य की प्रगति की समीक्षा सुनिश्चित की जाये और साथ ही साथ कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने निर्माणाधीन गौशाला में गौवंशों हेतु पानी की पूर्ति की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ गौवंशों हेतु नाद व फर्श निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी बिलसण्डा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।